जनमित्र न्यास और पीवीसीएचआर का वार्षिक सम्मान समारोह संपन्न

जनमित्र न्यास और पीवीसीएचआर द्वारा आयोजित वार्षिक सम्मान समारोह ‘सच और संवेदना का उत्सव’ बुधवार को पराड़कर भवन में आयोजित किया गया। इस अवसर पर सामाजिक सरोकारों, जनपक्षधरता और मानवता के लिए योगदान देने वाले लोगों को सम्मानित किया गया। समारोह में वक्ताओं ने कहा कि समाज में सच्चाई और संवेदनशीलता की रक्षा ही लोकतंत्र की मजबूती की असली पहचान है। 

उन्होंने इस आयोजन को उन सभी लोगों के लिए प्रेरणास्रोत बताया, जो जनहित और न्याय की राह पर कार्य कर रहे हैं।कार्यक्रम में शहर के बुद्धिजीवी, सामाजिक कार्यकर्ता और विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधि बड़ी संख्या में मौजूद रहे। सभी ने इसे जनपक्षधरता और मानवता के संगम का अनोखा उत्सव बताया।

Post a Comment

Previous Post Next Post