नागपुर पुलिस ने सीएसडीएस के संजय कुमार पर फर्जी खबर फैलाने का केस दर्ज किया

महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों को लेकर फैलाए गए भ्रामक आंकड़ों पर अब कार्रवाई शुरू हो गई है। नागपुर पुलिस ने सीएसडीएस के संजय कुमार के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।बताया जा रहा है कि संजय कुमार ने चुनाव से जुड़े ऐसे आंकड़े सार्वजनिक किए, जिनकी सत्यता पर बाद में गंभीर सवाल उठे। इन्हीं आंकड़ों के आधार पर कांग्रेस और राहुल गांधी ने चुनाव आयोग और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर वोट चोरी के आरोप लगाए। 

लेकिन जब जांच हुई तो ये आंकड़े फर्जी निकले।मामला तूल पकड़ने के बाद संजय कुमार ने माफी मांग ली, लेकिन माफी से बात नहीं बनी और अब उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है। नागपुर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।इस घटना के बाद राजनीतिक हलकों में हलचल तेज हो गई है। विपक्ष और सत्ता पक्ष दोनों इसे अपने-अपने अंदाज़ में पेश कर रहे हैं। वहीं, पुलिस का कहना है कि मामले की जांच निष्पक्ष और तथ्यों के आधार पर की जाएगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post