लोलार्क कुंड में आयोजित वार्षिक मेले में नई सुबह एक उम्मीद सामाजिक संस्था ने “सेवा ही धर्म है” के तहत एक बड़ी और सराहनीय पहल की। मेले में दूर-दूर से आए लाखों श्रद्धालुओं को नि:शुल्क पानी वितरण कर संस्था ने अपनी सामाजिक जिम्मेदारी का परिचय दिया। इस कार्यक्रम का संचालन संस्था की अध्यक्ष ममता ने किया, जिन्होंने बताया कि लोलार्क कुंड में स्नान करने से संतान की प्राप्ति होती है और यह स्थान पौराणिक दृष्टि से अत्यंत महत्व रखता है।संस्था के सदस्यों ने इस सेवा कार्य में पूरी निष्ठा और समर्पण भाव के साथ भाग लिया। विजय कुमार, मोहम्मद अनीस, सुमित बिंद, मंगलेश्वर प्रसाद, राजश्री साहनी, रामबाबू गुप्ता, सूरज पाल, रहमत अली, रवि कुमार, अमन कुमार, किरन देवी, सपना कुमारी सहित अन्य सदस्यों ने श्रद्धालुओं की सहायता, पानी वितरण और उनकी समस्याओं के समाधान में सक्रिय योगदान दिया।
मेले में आए श्रद्धालुओं ने संस्था की इस पहल की भरपूर प्रशंसा की और इसे समाज सेवा का एक उत्कृष्ट उदाहरण बताया।ममता ने कहा, “हमारी संस्था हमेशा समाज सेवा और जरूरतमंदों की मदद के लिए तत्पर रहती है। इस तरह के कार्यक्रम न केवल श्रद्धालुओं की मदद करते हैं, बल्कि समाज में एक सकारात्मक संदेश फैलाने का भी काम करते हैं। हम चाहते हैं कि समाज में सेवा और सहयोग की भावना बढ़े और लोगों में एकजुटता और सौहार्द की भावना पैदा हो।”इस अवसर पर संस्था ने यह भी सुनिश्चित किया कि पानी वितरण सुचारू रूप से हो और श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। स्थानीय लोगों और प्रशासनिक अधिकारियों ने भी संस्था की इस पहल की सराहना की और इसे समाज के लिए प्रेरणादायक कदम बताया। इस तरह की सामाजिक गतिविधियाँ न केवल लोगों में सेवा भाव पैदा करती हैं, बल्कि युवाओं को भी समाज के प्रति जागरूक करती हैं। नई सुबह एक उम्मीद सामाजिक संस्था की यह पहल निश्चित रूप से लोलार्क कुंड मेले की सबसे यादगार गतिविधियों में शामिल होगी।