श्री काशी विद्या मंदिर में गणपति महोत्सव, बच्चों की प्रतियोगिताओं से बढ़ी रौनक

मच्छोदरी गायघाट स्थित श्री काशी विद्या मंदिर में इस वर्ष भी बड़े हर्षोल्लास के साथ श्री काशी विश्वनाथ गणपति महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। महोत्सव के अवसर पर प्रभु गणेश की अलौकिक झांकी सजाई गई है और विशेष अनुष्ठान संपन्न हो रहे हैं।कार्यक्रम के अंतर्गत प्रतिदिन बच्चों के लिए विविध प्रतियोगिताएँ आयोजित की जा रही हैं। इसी क्रम में सुलेख स्मृति प्रतियोगिता, स्पेलिंग चैंप्स प्रतियोगिता, और 1 मिनट शो जैसे कार्यक्रम हुए, जिनमें बच्चों ने बढ़-चढ़कर प्रतिभा प्रदर्शन किया।

विद्यालय की अध्यापिका प्रज्ञा अग्रवाल ने बताया कि यह महोत्सव पिछले 27 वर्षों से परंपरागत रूप से मनाया जा रहा है। इस आयोजन का उद्देश्य बच्चों को अपनी संस्कृति और परंपराओं से जोड़ना तथा उनमें भारतीय संस्कारों की समझ विकसित करना है।पूरे आयोजन में विद्यालय के शिक्षकगण और विद्यार्थी उत्साहपूर्वक उपस्थित रहे और कार्यक्रम की गरिमा बढ़ाई।

Post a Comment

Previous Post Next Post