बाढ़ राहत शिविर पहुंचे सीएम योगी – बांटी राहत सामग्री, बच्चों को दिए चॉकलेट, बोले सरकार हमेशा आपके साथ

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने दो दिवसीय काशी दौरे पर  बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का जायजा लेने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने जेपी मेहता स्थित बाढ़ राहत केंद्र का निरीक्षण किया। यहां पर लगभग 25 परिवार शरण लिए हुए हैं। मुख्यमंत्री ने स्वयं जाकर बाढ़ पीड़ितों का हालचाल जाना और उन्हें राहत सामग्री वितरित की।सीएम योगी ने बच्चों को चॉकलेट भी बांटी। चॉकलेट पाकर बच्चों के चेहरे खिल उठे और उन्होंने उत्साह के साथ “शुक्रिया योगी जी” कहा। 

मुख्यमंत्री ने बाढ़ प्रभावित परिवारों को आश्वस्त करते हुए कहा कि सरकार इस मुश्किल समय में आपके साथ खड़ी है और हर संभव मदद उपलब्ध कराई जाएगी।उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों को भी निर्देश दिए कि राहत शिविरों में ठहरे परिवारों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो और समय पर आवश्यक सामग्री, स्वास्थ्य सुविधा व सुरक्षा मुहैया कराई जाए।

Post a Comment

Previous Post Next Post