मिर्जापुर में पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल, मीडिया सेल प्रभारी समेत कई अधिकारियों के बदले गए पद

मिर्जापुर में पुलिस विभाग की कार्यप्रणाली को और बेहतर बनाने के लिए शनिवार की आधी रात कई अधिकारियों के पदों में बदलाव किया गया। यह निर्णय वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा के निर्देश पर लिया गया।फेरबदल के तहत निरीक्षक नवल किशोर सिंह को पुलिस लाइन से हटाकर मीडिया सेल प्रभारी बनाया गया है। वहीं, निरीक्षक संजीत बहादुर सिंह को अपराध शाखा से स्थानांतरित कर एसएसपी के पीआरओ-1 पद की जिम्मेदारी दी गई है। उपनिरीक्षक महेन्द्र पटेल को पुलिस लाइन से हटाकर पीआरओ-2 नियुक्त किया गया है।


इस बदलाव का उद्देश्य पुलिस विभाग की कार्यक्षमता बढ़ाने और जनता के साथ संवाद को और मजबूत करना है। नई जिम्मेदारियों के साथ उम्मीद की जा रही है कि मीडिया सेल और पीआरओ के जरिए पुलिस और आम जनता के बीच सूचना का आदान-प्रदान और प्रभावी होगा।सूत्रों के मुताबिक, राजगढ़ थाने के नए थानाध्यक्ष के रूप में दया शंकर ओझा की तैनाती की जा सकती है। ओझा पहले थाना विंध्याचल और पड़ी की कमान संभाल चुके हैं।
 

Ktv News Varanasi

Greeting from KTV Channel, Varanasi Leading News and Social content Provider

Post a Comment

Previous Post Next Post