मिर्जापुर में पुलिस मुठभेड़: 25 मामलों का वांछित बदमाश राजू पटेल घायल होकर गिरफ्तार, तमंचा-कारतूस व चोरी का सामान बरामद

मिर्जापुर पुलिस ने शनिवार देर रात मुठभेड़ के बाद 25 मामलों में वांछित एक कुख्यात बदमाश को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की पहचान वाराणसी के पांडेयपुर निवासी राजू उर्फ राजकुमार पटेल के रूप में हुई है।मुठभेड़ वाराणसी-रीवा हाईवे स्थित चितांग मोड़ के जंगल में हुई। पुलिस चेकिंग के दौरान संदिग्ध पल्सर बाइक सवार को रोकने का प्रयास कर रही थी, तभी बदमाश ने फायरिंग कर दी और भागने लगा। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली उसके पैर में लगी और वह घायल होकर गिर पड़ा।आरोपी के पास से तमंचा, कारतूस, चोरी की नई पल्सर बाइक और मोबाइल फोन बरामद किए गए। 

पुलिस के मुताबिक, जनवरी में लालगंज क्षेत्र के लहंगपुर में सर्राफा दुकान में हुई लाखों की चोरी समेत जिले में कई ताला तोड़कर चोरी की वारदातों में वह शामिल था।अपर पुलिस अधीक्षक ओम प्रकाश सिंह ने बताया कि राजू पर मिर्जापुर, वाराणसी और बिहार में कुल 25 आपराधिक मामले दर्ज हैं। सीसीटीवी फुटेज और सूचना के आधार पर एसओजी व थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई कर उसे दबोचा।घायल बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मुठभेड़ के दौरान एएसपी ओम प्रकाश सिंह, सीओ लालगंज अशोक कुमार सिंह, थाना प्रभारी संजय कुमार सिंह, चौकी प्रभारी विजय कुमार राय और एसओजी टीम मौजूद रही।

Post a Comment

Previous Post Next Post