वाराणसी पुलिस कमिश्नर के खिलाफ पूर्व आईपीएस और आज़ाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर ने यूपी डीजीपी से शिकायत की है। अमिताभ ठाकुर ने डीजीपी को पत्र लिखकर मंडुआडीह थाने के तत्कालीन इंस्पेक्टर भरत उपाध्याय से जुड़े प्रकरण पर सवाल उठाए हैं।
दरअसल, भरत उपाध्याय पर शिकायतकर्ता आकाश गुप्ता ने 50 हज़ार रुपये की मांग करने का गंभीर आरोप लगाया था। यह मामला सामने आने के बाद तत्कालीन इंस्पेक्टर को लाइन हाजिर कर दिया गया था। लेकिन अमिताभ ठाकुर का आरोप है कि पूरे मामले में कार्रवाई इंस्पेक्टर भरत उपाध्याय पर करने के बजाय उल्टा शिकायतकर्ता को ही दोषी ठहराने की कोशिश की गई। उन्होंने कहा कि यह पुलिस व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े करता है। इसी को लेकर उन्होंने डीजीपी से इस पूरे प्रकरण की किसी वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी से निष्पक्ष जांच करवाने की मांग की है ताकि असल सच सामने आ सके।