लगातार बारिश से गंगा का जलस्तर बढ़ने पर प्रशासन ने सुरक्षा की दृष्टि से नौका संचालन पर रोक लगा दी थी। अब जलस्तर घटने के बाद नाविक समाज और पुलिस प्रशासन की बैठक एसीपी जल पुलिस शुभम कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई। बैठक में दशाश्वमेध थाना प्रभारी विजय कुमार शुक्ला समेत सभी चौकी इंचार्ज और नाविक समाज के प्रतिनिधि मौजूद रहे।
एसीपी शुभम कुमार सिंह ने बताया कि बढ़ते जलस्तर को देखते हुए रोक लगाई गई थी। अब जैसे ही गंगा का पानी चेतावनी स्तर से नीचे आ जाएगा, नौका संचालन पुनः शुरू कर दिया जाएगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि हर वर्ष मानसून में यह स्थिति बनती है और यात्रियों की सुरक्षा सर्वोपरि है। नाविकों ने भी बैठक में सहमति जताई कि संचालन शुरू होने पर सभी सुरक्षा नियमों का पालन किया जाएगा। खासतौर पर यात्रियों को लाइफ जैकेट पहनाना अनिवार्य होगा। बैठक में नाविक समाज के पदाधिकारी प्रमोद मांझी (अध्यक्ष), राकेश साहनी (महामंत्री), सत्यनारायण निषाद (उपाध्यक्ष), संगठन मंत्री सम्भू साहनी सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे।