गाजियाबाद में यूट्यूबर पुनीत सुपरस्टार पर मायावती को ‘मम्मी’ कहने पर FIR, माफी मांगते हुए बोला– दोबारा गलती नहीं करूंगा

गाजियाबाद में यूट्यूबर पुनीत सुपरस्टार उर्फ प्रकाश कुमार के खिलाफ पूर्व मुख्यमंत्री और बसपा प्रमुख मायावती को “मम्मी” कहने पर FIR दर्ज हुई है। बसपा जिलाध्यक्ष नरेंद्र मोहित ने शालीमार गार्डन थाने में शिकायत दी कि यूट्यूबर की इस हरकत से कार्यकर्ताओं की भावनाएं आहत हुई हैं और यह मायावती का अपमान है। FIR दर्ज होने के बाद पुनीत ने वीडियो जारी कर माफी मांगी।

उसने कहा – “मेरा इरादा किसी का अपमान करने का नहीं था। अगर किसी की भावनाएं आहत हुई हैं तो मैं हाथ जोड़कर क्षमा चाहता हूं और भविष्य में ऐसी गलती दोबारा नहीं करूंगा।” दरअसल, पुनीत ने इंस्टाग्राम पर मायावती की फोटो लगाकर वीडियो बनाया था, जिसमें वह उन्हें बार-बार “मम्मी” कहकर संबोधित कर रहा था। वीडियो वायरल होने के बाद बसपा कार्यकर्ताओं ने नाराजगी जताई। यह पहला मौका नहीं है जब पुनीत ने नेताओं को लेकर विवादित वीडियो बनाए हों। इससे पहले वह सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव को “पापा” कहकर iPhone 16 Pro Max दिलाने की बात कर चुका है। उसने प्रधानमंत्री मोदी, अमित शाह, राहुल गांधी और केजरीवाल को भी अपने “पापा” कहकर संबोधित किया था। पुनीत के सोशल मीडिया पर बड़ी फॉलोइंग है – इंस्टाग्राम पर उसके 1 करोड़ से ज्यादा फॉलोअर्स और यूट्यूब पर करीब 24 हजार सब्सक्राइबर हैं। वह अक्सर अजीबो-गरीब और विवादित कंटेंट बनाकर चर्चा में रहता है। 

Post a Comment

Previous Post Next Post