नशे में हंगामा कर जूनियर डॉक्टर को पीटने वाले अधीक्षक की कुर्सी गई, दो साल में दूसरी बार हुई कार्रवाई

प्रयागराज के कौड़िहार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) के अधीक्षक डॉ. अनुराग तिवारी पर आखिरकार कार्रवाई हो गई है। शराब के नशे में जूनियर डॉक्टर से मारपीट करने के मामले में सीएमओ ने उन्हें पद से हटा दिया। अब उन्हें बहरिया सीएचसी में चिकित्साधिकारी के पद पर भेजा गया है। वहीं, कौड़िहार सीएचसी का नया अधीक्षक डॉ. अभिषेक सिंह को बनाया गया है, जो इससे पहले सीताकुंड पीएचसी के प्रभारी थे।12 अगस्त की रात डॉ. अनुराग तिवारी ने नशे की हालत में अपने ही सहयोगी डॉ. रविंद्र पांडेय के साथ मारपीट की थी। घटना का वीडियो भी सामने आया था, जिसमें अधीक्षक डगमगाते कदमों से जूनियर डॉक्टर को थप्पड़ मारते और गालियां देते दिखाई दे रहे थे। 

घटना के समय उनके साथ फार्मासिस्ट पंकज सिंह भी मौजूद था। इस दौरान अधीक्षक ने डॉक्टर की बाइक गिरा दी और अस्पताल परिसर में जमकर हंगामा किया।मामले की जांच के लिए तीन सदस्यीय कमेटी बनाई गई थी। रिपोर्ट में अधीक्षक को दोषी पाया गया और इसकी प्रतिलिपि कमिश्नर विजय विश्वास पंत को सौंपी गई। रिपोर्ट आने के बाद ही सीएमओ ने कार्रवाई करते हुए उन्हें पद से हटाने का आदेश जारी किया।यह पहली बार नहीं है जब डॉ. अनुराग तिवारी पर कार्रवाई हुई हो। करीब दो साल पहले भी सैकड़ों आशा कार्यकर्ताओं ने उनके खिलाफ शिकायत की थी कि वह शराब पीकर ड्यूटी करते हैं और अभद्रता करते हैं। तब तत्कालीन सीएमओ ने उन्हें कौड़िहार से हटाकर संसारीपुर उपकेंद्र भेज दिया था। हालांकि बाद में मामला शांत करा दिया गया और वह फिर से कौड़िहार सीएचसी में वापस आ गए थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post