प्रयागराज के कीडगंज में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी कमेटी की ओर से बुधवार को कृष्ण जन्मोत्सव के पावन अवसर पर भव्य भजन संध्या का आयोजन किया गया। इस अवसर पर भजन सम्राट अनूप जलोटा ने अपनी मधुर प्रस्तुतियों से श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना और मां दुर्गा की भक्ति वंदना से हुई, जिसने पूरे वातावरण को आध्यात्मिक आभा से भर दिया। इसके बाद जब अनूप जलोटा मंच पर आए तो उन्होंने "मैया मोरी मैं नहीं माखन खायो" से शुरुआत की। इसके साथ ही उन्होंने "ऐसी लागी लगन मीरा हो गई मगन", "अच्युतम केशवम कृष्ण दामोदरम", "श्याम पिया मोहे रंग दे चुनरिया" और "नंद के आनंद भयो" जैसे लोकप्रिय भजनों से श्रोताओं को भक्ति रस में डुबो दिया।
अनूप जलोटा ने मंच से बताया कि वे भजनों के माध्यम से सनातन धर्म की सेवा में जुटे हैं और अब तक 500 से अधिक भजन गायक तैयार कर चुके हैं। उनका लक्ष्य भारतीय आध्यात्मिक संस्कृति को विश्व पटल पर स्थापित करना है।इससे पहले सुप्रसिद्ध गायक सूर्य प्रकाश दुबे ने "जय राधे राधे", "श्रीकृष्ण गोविंद हरे मुरारी" और "नाम मेरी राधा रानी का" जैसे भजनों से श्रोताओं का मन मोह लिया।कार्यक्रम के दौरान भगवान महाकाल, महाकाली और श्रीकृष्ण-सुदामा मिलन जैसी भव्य झांकियां भी प्रस्तुत की गईं, जिन्हें मुंबई से आए कलाकारों ने सजाया।अंत में संयोजक आयुष अग्रहरि और उनकी टीम ने अनूप जलोटा, सूर्य प्रकाश दुबे और अन्य कलाकारों का स्वागत अंगवस्त्र और भगवान श्रीकृष्ण की स्मृति चिन्ह भेंट कर किया।