मेरठ में पुलिस बनी फरिश्ता: 3 मिनट में पहुंचकर दीवार तोड़ी, फंदे से लटकते युवक को बचाया

 मेरठ के गंगानगर थाना क्षेत्र के कसेरू बक्सर गांव में पुलिस की तत्परता से 20 वर्षीय युवक की जान बच गई। युवक ने घर के ऊपरी कमरे का दरवाजा बंद कर चुन्नी से फंदा लगाकर आत्महत्या करने की कोशिश की। पिता दौलत राम ने खिड़की से यह नजारा देखा और तुरंत 112 नंबर पर कॉल कर पुलिस को सूचना दी। 

सिर्फ 3 मिनट में सिपाही सिद्धार्थ अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंच गया। खिड़की से युवक को फंदे पर लटकता देख उन्होंने दरवाजा तोड़ने की कोशिश की, लेकिन नाकाम रहे। इसके बाद पुलिस ने हथौड़े से दीवार तोड़ी और कमरे में घुसकर युवक को नीचे उतारा। सिपाही ने सीपीआर देकर उसकी सांसें वापस लौटाईं और फिर बाइक से अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसकी जान सुरक्षित बताई। बताया गया कि युवक का सुबह गांव के कुछ युवकों से विवाद हुआ था। पिता ने उसे डांट भी दी थी, जिससे नाराज होकर उसने यह कदम उठाया। घटना के बाद युवक के पिता ने कहा – “पुलिस हमारे लिए भगवान बनकर आई, नहीं तो मेरा बेटा आज जिंदा नहीं होता।”

Post a Comment

Previous Post Next Post