खेती के मौसम में खाद की भारी कमी ने किसानों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। किसानों का कहना है कि वे घंटों लाइन में खड़े रहने के बावजूद खाद नहीं प्राप्त कर पा रहे हैं। इस गंभीर समस्या को लेकर आम आदमी पार्टी ने वाराणसी की विभिन्न तहसीलों में जोरदार प्रदर्शन किया।प्रदर्शन में किसानों और आप कार्यकर्ताओं ने सरकार पर आरोप लगाया कि योगी सरकार की लापरवाही ने अन्नदाताओं की पीठ तोड़ दी है। किसान अपनी ही जमीन पर अन्न उगाने के लिए बुनियादी आवश्यकताओं के लिए भटक रहे हैं,
जबकि सरकार बड़े उद्योगपतियों के हित में काम कर रही है।आप नेताओं ने कहा कि खाद वितरण में व्यापक भ्रष्टाचार और कालीबाज़ारी हो रही है, जिससे असली किसानों तक खाद नहीं पहुँच पा रही। उन्होंने मांग की कि किसानों को तत्काल पर्याप्त मात्रा में खाद उपलब्ध कराई जाए और संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों पर सख्त कार्रवाई की जाए।किसानों का कहना है कि खाद की कमी के कारण बुवाई में बाधा आ रही है और यदि सरकार ने जल्द राहत नहीं दी, तो उनकी फसल पर भी गंभीर असर पड़ेगा। प्रदर्शनकारियों ने यह भी कहा कि प्रभावित किसानों के लिए विशेष राहत पैकेज की घोषणा की जानी चाहिए।