काशी हिंदू विश्वविद्यालय स्थित मालवीय मूल्य अनुशीलन केंद्र में बैंक ऑफ़ इंडिया स्टाफ एसोसिएशन उत्तर प्रदेश का दो दिवसीय 11वां त्रैवार्षिक प्रांतीय अधिवेशन 2023-24 बुधवार से प्रारंभ हुआ। इस अधिवेशन का उद्घाटन 23 अगस्त को हुआ और इसका समापन 24 अगस्त को होगा।बैंक ऑफ़ इंडिया उत्तराखंड के महामंत्री आनंद कुमार मिश्रा ने बताया कि यह अधिवेशन प्रत्येक तीन वर्ष में एक बार आयोजित किया जाता है।
इसमें संगठन के कर्मचारियों को जोड़ा जाता है और तीन साल की कार्यकारिणी के कामकाज की समीक्षा व आलोचना की जाती है। साथ ही संगठन के अंदर हुई कमियों और उन्हें सुधारने के उपायों पर चर्चा की जाती है।इस अधिवेशन में उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड की आठ आंचलिक इकाइयों – आगरा, देहरादून, गोरखपुर, लखनऊ, कानपुर, वाराणसी आदि से प्रतिनिधि पहुँचे।
Tags
Trending