स्वामी हरसेवानन्द पब्लिक स्कूल, गड़वाघाट, रमना वाराणसी में सीसीए कार्यक्रम के अंतर्गत अंतर-हाउस नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन उत्साहपूर्वक सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ स्वामी जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन से हुआ, जिसेबाबा प्रकाशध्यानानंद जी ने सम्पन्न किया।चारों हाउस दयानन्द, विवेकानन्द, रमन एवं टैगोर हाउस के बीच आयोजित इस प्रतियोगिता में राधा-कृष्ण नृत्य, झिझिया लोक नृत्य, कजरी, शिव तांडव आदि प्रस्तुतियों ने दर्शकों का मन मोह लिया।
प्रतियोगिता परिणाम में दयानन्द एवं रमन हाउस ने संयुक्त रूप से प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि विवेकानन्द हाउस द्वितीय तथा टैगोर हाउस तृतीय स्थान पर रहा। पुरस्कार वितरण बाबा जी के करकमलों से सम्पन्न हुआ।प्रधानाचार्य चन्द्र शेखर सिंह ने विद्यार्थियों के उत्साह एवं रचनात्मक प्रतिभा की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार की गतिविधियाँ विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में सहायक होती हैं। कार्यक्रम में सभी शिक्षकगण एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।