थाना सिगरा पुलिस ने आपरेशन चक्रव्यूह के तहत लहरतारा रेलवे क्रॉसिंग के पास पुलिस मुठभेड़ में लूट व स्नेचिंग करने वाले अभियुक्त को गिरफ्तार किया। पकड़े गए आरोपी की पहचान रोनू पुत्र भोनू (निवासी खरबूजा शहीद, नदेसर, थाना कैण्ट, उम्र 23 वर्ष) के रूप में हुई।आरोपी ने 19 अगस्त को कैंट स्टेशन के पास एक महिला से गले का लाकेट छीनकर भागने की घटना को अंजाम दिया था।
23 अगस्त को पुलिस चेकिंग के दौरान रोनू ने पुलिस पर फायर कर भागने की कोशिश की, लेकिन जवाबी कार्रवाई में घायल होकर दबोच लिया गया।पुलिस ने आरोपी के पास से लूटा गया लाकेट, एक अवैध तमंचा, एक जिंदा कारतूस और एक खोखा कारतूस बरामद किया। फिलहाल आरोपी के खिलाफ आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।
Tags
Trending