मानसून की बारिश ने एक बार फिर नगर निगम के दावों की पोल खोल दी है। बरसात होते ही सड़कों पर जलजमाव की समस्या आमजन के लिए बड़ी मुसीबत बन गई है। नालों की सफाई के दावे किए गए थे, लेकिन हकीकत यह है कि बरसात के पानी के साथ सीवर का पानी भी सड़कों पर भरा है, जिससे लोगों का गुजरना मुश्किल हो गया है।स्थानीय लोगों का कहना है कि यह समस्या वर्षों से बनी हुई है।
नालों की निकासी न होने के कारण हर साल बारिश में हालात बिगड़ जाते हैं। दुकानदारों ने बताया कि जलजमाव से उठ रही बदबू और मच्छरों के कारण ग्राहक दुकान पर आना छोड़ रहे हैं, जिससे उनकी रोज़ी-रोटी पर असर पड़ रहा है।लोगों का कहना है कि पानी भरे रहने से बीमारियों का खतरा भी बढ़ रहा है। शिकायतों के बावजूद अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। जनता ने नगर निगम से मांग की है कि जल्द से जल्द जलनिकासी की स्थायी व्यवस्था की जाए, ताकि बरसात के मौसम में राहत मिल सके।