भारत ने कॉमनवेल्थ गेम्स 2030 की मेजबानी के लिए आधिकारिक दावेदारी पेश कर दी है। गुजरात के खेल मंत्री हर्ष सांघवी ने शुक्रवार को लंदन में यह प्रस्ताव रखा और बताया कि मेजबान शहर अहमदाबाद होगा। खास बात यह है कि 2030 में कॉमनवेल्थ गेम्स के 100 साल पूरे होंगे।सांघवी ने कहा कि अहमदाबाद में कॉम्पैक्ट मॉडल पर गेम्स होंगे, जहां खेल स्थल, ट्रेनिंग सेंटर और खिलाड़ियों की रहने की व्यवस्था एक-दूसरे के करीब होगी। उन्होंने जोर देकर कहा कि भारत का विजन “वसुधैव कुटुंबकम” और “अतिथि देवो भव” है। आयोजन में पर्यावरण और मानवाधिकारों का पूरा ध्यान रखा जाएगा।
भारतीय उच्चायुक्त विक्रम दोरईस्वामी के मुताबिक, यह बोली भारत को एक बड़े खेल राष्ट्र के रूप में स्थापित करेगी। इससे न सिर्फ खिलाड़ियों को फायदा होगा बल्कि बुनियादी ढांचे और अंतरराष्ट्रीय सहयोग को भी मजबूती मिलेगी।कैबिनेट ने 27 अगस्त को इस बोली को मंजूरी दी थी और नवंबर के अंत तक तय होगा कि मेजबानी भारत को मिलेगी या नहीं। कनाडा के पीछे हटने से भारत की संभावनाएं और बढ़ गई हैं। हाल ही में कॉमनवेल्थ स्पोर्ट की टीम ने अहमदाबाद के खेल स्थलों का दौरा भी किया था।भारत इससे पहले 1951 और 1982 में एशियन गेम्स और 2010 में दिल्ली में कॉमनवेल्थ गेम्स की मेजबानी कर चुका है। इसके अलावा भारत ने 2036 ओलिंपिक के लिए भी दावेदारी की हुई है।