सात्विक-चिराग का कमाल! मलेशिया को हराकर वर्ल्ड चैंपियनशिप सेमीफाइनल में पहुंचे, भारत के लिए दूसरा मेडल पक्का

भारतीय बैडमिंटन स्टार्स सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी ने पेरिस में चल रही BWF वर्ल्ड चैंपियनशिप में धमाकेदार खेल दिखाते हुए सेमीफाइनल में जगह बना ली है। उन्होंने क्वार्टर फाइनल में मलेशिया की मशहूर जोड़ी आरोन चिया और सोह वुई यिक को सीधे सेटों में 21-12, 21-19 से हराया।इस जीत के साथ सात्विक-चिराग ने न सिर्फ पेरिस ओलिंपिक 2024 की हार का बदला लिया, बल्कि वर्ल्ड चैंपियनशिप में भारत के लिए दूसरा मेडल पक्का भी कर दिया है। 

इससे पहले 2022 में उन्होंने टोक्यो वर्ल्ड चैंपियनशिप में ब्रॉन्ज मेडल जीता था।मैच की शुरुआत से ही भारतीय जोड़ी ने आक्रामक रुख अपनाया और पहला सेट आसानी से जीत लिया। दूसरे सेट में मलेशियाई जोड़ी ने वापसी की कोशिश की और स्कोर 19-19 तक पहुंचा दिया। लेकिन दबाव की घड़ी में सात्विक-चिराग ने शानदार प्रदर्शन कर मैच अपने नाम कर लिया।अब सेमीफाइनल में यह भारतीय जोड़ी चीन की ली यियु और बो यांग चेन से भिड़ेगी।इस जीत से भारत की 2011 से हर वर्ल्ड चैंपियनशिप में मेडल जीतने की परंपरा भी कायम रही।

Post a Comment

Previous Post Next Post