चंदापुर गांव में खनन माफियाओं के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि देर रात उन्होंने ग्रामीणों की जमीन पर कब्ज़ा कर मिट्टी की अवैध खुदाई कर ली। सुबह जब ग्रामीण खेतों पर पहुँचे तो ज़मीन पर गहरी खाई देखकर दंग रह गए। इसके बाद ग्रामीणों ने तत्काल इसकी शिकायत स्थानीय चौकी और अपर जिला मजिस्ट्रेट से की।ग्रामीणों का कहना है कि वर्ष 1995 में तत्कालीन ग्राम प्रधान ने 14 ग्रामीणों को यह ज़मीन आवंटित की थी, लेकिन घेराबंदी न होने का फायदा उठाकर खनन माफियाओं ने रातों-रात जेसीबी मशीन से मिट्टी निकाल ली।
ट्रैक्टर-ट्रॉलियों में भरकर मिट्टी ले जाने से खेत का स्वरूप पूरी तरह बिगड़ गया और खेती योग्य भूमि गहरी खाई में तब्दील हो गई।जब ग्रामीणों ने इस घटना की शिकायत वर्तमान ग्राम प्रधान पति से की तो उन्होंने अनभिज्ञता जताई। वहीं ग्रामीणों का आरोप है कि प्रधान की मिलीभगत से ही खनन माफियाओं ने यह अवैध काम किया।घटना की जानकारी मिलते ही कांता, लालता, चंदर, सीताराम, यशोदा देवी, महेन्दर, सुबास, संटलाल, लल्लन और बेचू समेत कई ग्रामीण मौके पर इकट्ठा हो गए और न्याय की गुहार लगाई। ग्रामीणों की मांग है कि प्रशासन खनन माफियाओं पर सख्त कार्रवाई करे और उनकी जमीन को समतल कर खेती योग्य बनाया जाए।फिलहाल ग्रामीण प्रशासनिक कार्रवाई का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं।