वाराणसी में फर्जी कॉल सेंटर का खुलासा 26 ठग गिरफ्तार, शेयर मार्केट इन्वेस्टमेंट के नाम पर करते थे ठगी

वाराणसी पुलिस ने साइबर अपराध पर बड़ी कार्रवाई करते हुए इन्वेस्टमेंट और शेयर मार्केट ट्रेडिंग के नाम पर चलाए जा रहे फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़ किया है। साइबर सेल, थाना लक्सा व थाना सिगरा की संयुक्त टीम ने सिगरा चौराहे के पास संचालित इस कॉल सेंटर को सीज करते हुए इंटर स्टेट गैंग के 26 सदस्यों को गिरफ्तार किया।यह कार्रवाई पुलिस आयुक्त कमिश्ररेट वाराणसी मोहित अग्रवाल एवं संयुक्त पुलिस आयुक्त अपराध राजेश कुमार सिंह के निर्देशन में की गई। पुलिस उपायुक्त अपराध सरवणन टी., अपर पुलिस उपायुक्त साइबर नीतू काद्यान, एसीपी साइबर क्राइम विदुष सक्सेना और एसीपी चेतगंज डॉ. ईशान सोनी के नेतृत्व में गठित टीम ने इस ठगी के बड़े नेटवर्क का पर्दाफाश किया।

गिरफ्तार आरोपियों द्वारा लोगों को फोन कर इन्वेस्टमेंट व शेयर ट्रेडिंग में भारी मुनाफे का लालच दिया जाता था। पीड़ितों से निवेश कराने के बाद उन्हें शुरुआती तौर पर लाभ दिखाया जाता और फिर मार्केट में लॉस बताकर ठगी की जाती थी।इस संबंध में थाना सिगरा में मु0अ0सं0-304/2025 धारा 316(2), 319(2), 318(4) बीएनएस व 66C आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर विवेचना की जा रही है।वाराणसी पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई से न केवल शहर में साइबर अपराधियों के एक बड़े गिरोह का पर्दाफाश हुआ है, बल्कि आम नागरिकों को भी सतर्क रहने का संदेश दिया गया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post