वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन पर बम की फर्जी सूचना देकर अफवाह फैलाने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। प्रभारी निरीक्षक रजोल नागर के निर्देशन में उपनिरीक्षक सोहनपाल वर्मा की टीम ने कार्रवाई करते हुए आरोपी नासिर खान को प्लेटफॉर्म नंबर 9 के पूर्वी छोर काशी की ओर रेलवे पटरी के पास से दबोचा।बताया गया कि आरोपी ने कीपैड मोबाइल से कंट्रोल रूम को कॉल कर स्टेशन पर बम ब्लास्ट की झूठी जानकारी दी थी।
सूचना मिलते ही स्टेशन पर सघन चेकिंग शुरू कर दी गई जिससे यात्रियों में दहशत का माहौल बन गया और रेल यातायात प्रभावित हुआ। जांच के बाद सूचना फर्जी निकली तो थाना जीआरपी कैंट में अभियोग दर्ज कर विवेचना शुरू की गई।सर्विलांस टीम की मदद से आरोपी की पहचान नासिर खान पुत्र स्वर्गीय गुलाम शाबिर निवासी चरन नगर कॉलोनी, नदेसर थाना कैंट, वाराणसी के रूप में हुई। उसे शाम गश्त के दौरान गिरफ्तार कर न्यायालय रवाना कर दिया गया।