वाराणसी के वार्ड नंबर 61 आदिविरेश्वर क्षेत्र में नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने जलकल विभाग, आलोक विभाग, एसडीएम और पार्षद इन्द्रेश सिंह के साथ दालमंडी, नया चौक और हडहा सराय क्षेत्रों का गहन निरीक्षण किया। इस निरीक्षण का मुख्य उद्देश्य लंबे समय से चली आ रही सीवर और नाले की समस्याओं का प्रत्यक्ष मूल्यांकन करना था। विशेष रूप से नावेद कॉम्प्लेक्स के पीछे कौवा शाह गली में महीनों से लगातार सीवर ओवरफ्लो की समस्या बनी हुई है। स्थानीय निवासियों ने अधिकारियों को बताया कि इस समस्या की शिकायत कई बार दर्ज कराई गई, लेकिन अब तक स्थायी समाधान नहीं हो सका। नतीजतन गलियों में गंदा पानी भरा रहता है, जिससे बदबू, मच्छरों का प्रकोप और बीमारियों का खतरा बढ़ गया है। दुकानदारों और राहगीरों को भी भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है।मौके पर स्थिति देखने के बाद नगर आयुक्त ने माना कि यह समस्या जटिल है और इसके स्थायी समाधान में समय लगेगा। उन्होंने स्पष्ट कहा कि समस्या की बड़ी वजह यह है कि कई भवन नाले पर बनाए गए हैं, जिसकी वजह से सीवर लाइन की सफाई और मरम्मत के कार्य में लगातार बाधा आ रही है।
नगर आयुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि तत्काल राहत के तौर पर पंपिंग और सफाई की व्यवस्था की जाए, ताकि क्षेत्रवासियों को कुछ हद तक राहत मिल सके। इसके अलावा उन्होंने सैनिटेशन और छिड़काव की व्यवस्था को भी प्राथमिकता देने को कहा, जिससे बीमारियों का खतरा कम हो।दीर्घकालिक समाधान की दिशा में नगर आयुक्त ने जलकल विभाग और अन्य संबंधित विभागों को निर्देशित किया कि नाले पर बने अवैध निर्माणों की पहचान की जाए और उनके खिलाफ कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू की जाए। साथ ही सीवर और ड्रेनेज व्यवस्था को तकनीकी रूप से पुनः डिज़ाइन करने का प्रस्ताव तैयार किया जाए। नगर आयुक्त ने कहा कि यह क्षेत्र अत्यधिक भीड़भाड़ वाला है और यहां व्यापारिक गतिविधियां चलती रहती हैं, इसलिए कार्ययोजना को फेज़ वाइज लागू किया जाएगा ताकि लोगों की दैनिक दिनचर्या पर न्यूनतम असर पड़े।क्षेत्रीय पार्षद इन्द्रेश सिंह ने भी निरीक्षण के दौरान लोगों को आश्वस्त किया कि प्रशासन इस समस्या को गंभीरता से ले रहा है और जल्द ही समाधान की दिशा में ठोस कदम उठाए जाएंगे। उन्होंने स्थानीय नागरिकों से अपील की कि प्रशासन के साथ सहयोग करें, नालों में कचरा डालने से बचें और अस्थायी उपायों में सहयोग दें ताकि समस्या का समाधान तेजी से हो सके। नगर आयुक्त ने कहा कि वाराणसी नगर निगम नागरिकों की समस्याओं के प्रति संवेदनशील है और दालमंडी, नया चौक और हडहा सराय जैसे संवेदनशील क्षेत्रों में प्राथमिकता के आधार पर कार्य किया जाएगा।