नगर निगम करेगा वक्फ संपत्तियों की जांच, पार्षद की मांग पर सदन में हुआ फैसला

नगर निगम क्षेत्र में स्थित वक्फ संपत्तियों की अब जांच होगी।  नगर निगम सदन की बैठक में इस मुद्दे पर चर्चा हुई और जांच कराने का सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया।बैठक के दौरान बीजेपी पार्षद बृजेश श्रीवास्तव (वार्ड नंबर 11) ने यह मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि शहर में वक्फ बोर्ड की बड़ी संख्या में जमीनें और संपत्तियां मौजूद हैं, लेकिन उनका उपयोग और प्रबंधन स्पष्ट नहीं है। कई स्थानों पर इन संपत्तियों का वाणिज्यिक इस्तेमाल किया जा रहा है, जबकि आधिकारिक अभिलेखों में इसका विवरण दर्ज नहीं मिलता।पार्षद की इस मांग का अन्य सदस्यों ने भी समर्थन किया। 

इसके बाद नगर निगम ने निर्णय लिया कि एक विशेष टीम गठित की जाएगी, जो वक्फ बोर्ड से सभी जमीनों और संपत्तियों का ब्यौरा मांगेगी।नगर निगम के जनसंपर्क अधिकारी संदीप श्रीवास्तव ने बताया कि टीम वक्फ बोर्ड से दस्तावेज और विवरण हासिल करेगी और यह देखा जाएगा कि नगर निगम क्षेत्र में इन संपत्तियों का इस्तेमाल नियमों के अनुसार हो रहा है या नहीं।इस फैसले के बाद माना जा रहा है कि आने वाले समय में वक्फ संपत्तियों की स्थिति को लेकर नई जानकारियां सामने आएंगी और जिन संपत्तियों का गलत इस्तेमाल हो रहा है, उन पर भी कार्यवाही की जा सकती है।

Post a Comment

Previous Post Next Post