मिर्जापुर में आरएसएस शताब्दी समारोह: हजारों स्वयंसेवकों ने लिया समरस हिंदू समाज और पर्यावरण संरक्षण का संकल्प

मिर्जापुर में आरएसएस विंध्याचल विभाग ने अपना शताब्दी वर्ष समारोह धूमधाम से मनाया। बड़ी बसही स्थित शेमफोर्ड पब्लिक स्कूल में आयोजित इस कार्यक्रम में हजारों स्वयंसेवक और नागरिक शामिल हुए।कार्यक्रम की शुरुआत सह जिला कार्यवाह के स्वागत भाषण से हुई, इसके बाद क्षेत्र प्रचारक अनिल, प्रांत कार्यवाह अंगराज और जिला संघ चालक शरद चंद्र ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। मुख्य वक्ता अनिल ने अपने संबोधन में हिंदू समाज की एकता और सामाजिक समरसता पर जोर देते हुए स्वयंसेवकों से गांव-गांव में शाखाएं स्थापित करने की अपील की। 

उन्होंने संघ साहित्य और हिंदू सम्मेलनों के माध्यम से राष्ट्रीय एकता का संदेश फैलाने की बात भी कही।इस अवसर पर पांच विषयों पर विशेष चर्चा हुई—सामाजिक समरसता, कुटुंब प्रबोधन, पर्यावरण संरक्षण, स्वदेशी और नागरिक कर्तव्य। पर्यावरण संरक्षण पर जोर देते हुए कपड़े के थैले का उपयोग और प्लास्टिक मुक्त समाज बनाने का संकल्प लिया गया।समारोह में प्रांत संचालक अंगराज सिंह, जिला संघ चालक शरद जी, तिलकधारी विभाग संघ चालक सहित कई वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद रहे। इसके अलावा डॉ. राजबिहारी लाल, डॉ. कुलदीप, रविंद्र, नीरज, कृष्ण कुमार, धर्मराज और कौशल किशोर समेत बड़ी संख्या में स्वयंसेवकों ने कार्यक्रम में भाग लिया।

Post a Comment

Previous Post Next Post