चंदौली पुलिस ने लूट और हत्या के प्रयास के आरोपी को तमंचे समेत गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान सेवखर कला गांव निवासी रामानंद के रूप में हुई है।सदर कोतवाली पुलिस लीलापुर के पास संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की चेकिंग कर रही थी। तभी पुलिस को देखकर एक युवक भागने लगा। टीम ने घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया। तलाशी में उसके पास से तमंचा और कारतूस बरामद हुए।
जांच में सामने आया कि रामानंद के खिलाफ वाराणसी के कैंट थाने में लूट और चंदौली सदर कोतवाली में हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज है। पूछताछ में उसने स्वीकार किया कि जेल से बाहर आने के बाद वह फिर से वारदात की योजना बना रहा था।इस कार्रवाई में सदर कोतवाल संजय कुमार सिंह, रावेंद्र सिंह और नील कमल की टीम शामिल रही।
Tags
Trending
