चंदौली में 22 वर्षीय युवक की संदिग्ध हालात में मौत, घर की छत से लटकता मिला शव

चंदौली जिले के बबुरी थाना क्षेत्र के लठौरा गांव में एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। शुक्रवार सुबह घर की छत से उसका शव फंदे पर लटका मिला। मृतक की पहचान 22 वर्षीय निशु खरवार के रूप में हुई है।परिजनों के अनुसार, गुरुवार रात वह खाना खाकर अपने कमरे में सोने गया था। सुबह जब परिवार के लोगों ने देखा तो निशु का शव छत से लटक रहा था। 

तुरंत पड़ोसियों की मदद से शव को नीचे उतारा गया और इलाज के लिए चकिया के सरकारी अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने पुलिस को इसकी सूचना दी।मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सीओ कृष्ण मुरारी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारण स्पष्ट हो पाएंगे।निशु अविवाहित था। उसकी अचानक हुई मौत से घर में मातम छा गया है। पिता विजय खरवार समेत परिवार के सभी सदस्य गहरे सदमे में हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post