भदोही में यातायात नियम तोड़ने वालों पर पुलिस ने सख्त अभियान चलाया। पुलिस अधीक्षक अभिमन्यु मांगलिक के निर्देश पर सीओ ट्रैफिक राजीव सिंह के नेतृत्व में टीम ने वाहन चालकों की जांच की।इस दौरान ब्रीथ एनालाइजर से शराब पीकर वाहन चलाने वालों की जांच की गई।
पुलिस ने लोगों को हेलमेट और सीट बेल्ट का उपयोग करने, नशे में वाहन न चलाने और सुरक्षित ड्राइविंग को प्राथमिकता देने की सलाह दी।अधिकारियों ने बताया कि अभियान का उद्देश्य सड़क दुर्घटनाओं को रोकना और लोगों में ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूकता बढ़ाना है। पुलिस ने चेतावनी दी कि नियम तोड़ने वालों के खिलाफ आगे भी इसी तरह की कार्रवाई जारी रहेगी।
Tags
Trending