अफवाह पर विराम : सुसुवाही में चाकूबाजी नहीं, बाइक की चाबी से लगी चोट पुलिस ने दी सफाई, स्थिति सामान्य

चितईपुर थाना क्षेत्र के सुसुवाही में केसरी चाट भंडार के पास चाकूबाजी की सूचना से हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों ने बताया कि दुकान संचालक अमित केसरी को चाकू लगा है, लेकिन मौके पर पहुंचे एसीपी भेलूपुर गौरव कुमार ने इस खबर का खंडन किया।एसीपी ने बताया कि अमित केसरी और उनके परिचित सुपाडू के बीच शराब के नशे में विवाद और हाथापाई हुई थी। 

इसी दौरान सुपाडू की बाइक की चाबी से अमित को हल्की चोटें आईं। उन्होंने स्पष्ट किया कि चाकूबाजी की कोई घटना नहीं हुई है और स्थिति पूरी तरह सामान्य है।अमित केसरी ने भी बयान में बताया कि सुपाडू उनका पुराना परिचित है और विवाद आपसी था। अभी तक उनकी तरफ से कोई तहरीर नहीं दी गई है। पुलिस का कहना है कि अगर तहरीर दी जाती है तो उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।


Post a Comment

Previous Post Next Post