वाराणसी के दुर्गाकुण्ड स्थित माँ कूष्माण्डा मंदिर में चल रहे सात दिवसीय वार्षिक श्रृंगार एवं संगीत महोत्सव की पाँचवीं निशा सांसद व लोकप्रिय गायक मनोज तिवारी के नाम रही। देर रात जब उन्होंने माँ कूष्माण्डा के चरणों में प्रणाम अर्पित कर मंच संभाला तो पूरा मंदिर प्रांगण “हर हर महादेव” के उद्घोष से गूँज उठा।मनोज तिवारी ने कहा कि माँ की कृपा से हर जगह विजय मिलती है, बिहार भी जीतकर रहेंगे।
उन्होंने जब भजन “दुर्गाकुण्ड के दुर्गा मंदिर में जाके शीश नवाईला” प्रस्तुत किया तो पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया और श्रद्धालु सुर में सुर मिलाकर झूम उठे।इसके अतिरिक्त उन्होंने “बॉडी शेर पर सवार”, “जिया हो बिहार के लाला” जैसे भजनों से माँ की आराधना की। देर रात तक चले इस कार्यक्रम में उपस्थित श्रद्धालु माँ कूष्माण्डा की भक्ति और भजनों के रस में डूबे रहे।