मेजर ध्यानचंद खेल दिवस पर बरेका में गूँजा फुटबॉल का जुनून

मेजर ध्यानचंद खेल दिवस के अवसर पर बरेका फुटबॉल कुटुम्ब द्वारा प्रबोधन काशी प्रांत खेल कूद आयाम के तत्वाधान में फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।उद्घाटन मैच फुटबॉल नर्सरी और पहाड़ी गांव की बालक एवं बालिका टीमों के बीच खेला गया। 

इस मौके पर मुख्य अतिथि जनसंपर्क अधिकारी राजेश यादव, राष्ट्रीय खिलाड़ी वंदना सिंह, खेल कूद आयाम प्रमुख विनोद सिंह, कोच भैरव दत्त, प्रशिक्षक पंकज पांडे, खेल शिक्षक नरेश यादव, विनय पांडे, डॉ. खुशबू अग्रहरि, बरेका कर्मचारी अविनाश कुमार सिंह सहित अनेक खेल प्रेमी उपस्थित रहे।

मैच में फुटबॉल नर्सरी की ओर से नैंसी ने शानदार पास खेला, जिसे अंशिका ने गोल में बदलकर टीम को 1-0 की बढ़त दिलाई। इसी गोल की बदौलत फुटबॉल नर्सरी की टीम ने विजय हासिल की। वहीं खुशी, स्वाती और श्रृष्टि ने भी उम्दा प्रदर्शन कर दर्शकों की सराहना बटोरी।

Post a Comment

Previous Post Next Post