काशी विश्वनाथ मंदिर में 501 महिलाओं ने किया सामूहिक शिव महिम्न स्तोत्र पाठ

काशी विश्वनाथ मंदिर परिसर स्थित शिवार्चन मंच पर  भक्ति और श्रद्धा का अद्भुत संगम देखने को मिला। 501 महिलाओं ने सामूहिक रूप से शिव महिम्न स्तोत्र का पाठ कर सम्पूर्ण वातावरण को शिवमय बना दिया।विश्वमांगल्य सभा काशी प्रांत के धर्म शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम का उद्देश्य महिलाओं को एकजुट कर भगवान शिव की महिमा का गुणगान करना था। पारंपरिक वेशभूषा में सजी भक्त महिलाओं ने अनुशासन और आस्था के साथ स्तोत्र पाठ किया।

इस अवसर पर  विश्वभूषण मुख्य कार्यपालक अधिकारी,  श्री काशी विश्वनाथ मंदिर, अभिलाष प्रांत संगठन मंत्री, काशी प्रांत, ABVP, डॉ. सुनीता चंद्रा कुल सचिव, केंद्रीय उच्च तिब्बती शिक्षण संस्थान, प्रो. श्वेता प्रसाद सदस्य, कार्यकारी परिषद, BHU और डॉ. राधिका अखिल भारतीय संयोजिका, धर्म शिक्षा विभाग, विश्वमांगल्य सभा की विशेष उपस्थिति रही। कार्यक्रम का संचालन सुगन्धा और अध्यक्षता आनंद प्रभा जी ने की।श्री काशी विश्वनाथ धाम प्रशासन के सहयोग से सम्पन्न इस आयोजन में उपस्थित श्रद्धालुओं ने भगवान शिव के जयकारों से गूंजते मंदिर प्रांगण में दिव्यता का अनुभव किया।इस आयोजन ने यह संदेश दिया कि काशी की धार्मिक परंपराएँ आज भी जीवंत हैं और समाज को संस्कारित करने की प्रेरणा देती हैं।


Post a Comment

Previous Post Next Post