डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी मंडल में भव्य सम्मान समारोह सम्पन्न

भाजपा के डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी मंडल के तत्वावधान में एक भव्य सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष सोमनाथ यादव  ने की, जबकि कार्यक्रम में वाराणसी के महापौर  अशोक  तिवारी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।इस अवसर पर प्रदेश मंत्री शंकर गिरी ,पूर्व काशी क्षेत्र मंत्री महेश चंद्र श्रीवास्तव, सेवा स्टोर , पूर्व महानगर अध्यक्ष विद्यासागर राय , महानगर उपाध्यक्ष अभिषेक मिश्रातथा महानगर मंत्री हरि केसरी  सहित अनेक गणमान्य जन उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में मंडल क्षेत्र के सभी पार्षदों को सम्मानित किया गया। साथ ही मंडल के सभी पदाधिकारियों एवं सेक्टर संयोजकों का भी सम्मान कर उन्हें संगठन की रीढ़ बताते हुए उनके योगदान की सराहना की गई।सम्मान समारोह में उपस्थित अतिथियों ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन कार्यकर्ताओं के उत्साह को बढ़ाने वाले होते हैं और संगठन को मजबूत बनाने में सहायक सिद्ध होते है।




Post a Comment

Previous Post Next Post