विश्व हिन्दू रक्षा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल राय के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं का एक प्रतिनिधिमंडल ज़िलाधिकारी कार्यालय पहुँचा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को संबोधित एक मांग पत्र ज़िलाधिकारी को सौंपा।परिषद ने मांग पत्र में स्पष्ट कहा कि देश की सुरक्षा और सांस्कृतिक अस्मिता को बनाए रखने के लिए जनसंख्या नियंत्रण कानून और समान नागरिक संहिता (UCC) का लागू होना अत्यंत आवश्यक है। पत्र में आशंका व्यक्त की गई कि यदि समय रहते कड़ा जनसंख्या नियंत्रण कानून लागू नहीं हुआ तो आने वाले वर्षों में भारत का जनसांख्यिकीय संतुलन बिगड़ जाएगा और देश इस्लामीकरण की ओर बढ़ सकता है।
मांग पत्र में प्रधानमंत्री से अपील की गई कि राष्ट्रहित और हिंदू समाज की सुरक्षा के लिए इस दिशा में शीघ्र और ठोस कदम उठाए जाएँ। परिषद ने यह भी चेतावनी दी कि यदि मांगों पर शीघ्र निर्णय नहीं लिया गया तो संगठन देशव्यापी आंदोलन खड़ा करेगा।इस अवसर पर परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल राय ने कहा कि "भारत को बचाना है तो समान नागरिक संहिता और जनसंख्या नियंत्रण कानून लागू करना ही होगा। यह केवल संगठन की मांग नहीं बल्कि देश के करोड़ों नागरिकों की आवाज़ है।"कार्यक्रम में बड़ी संख्या में परिषद के कार्यकर्ता मौजूद रहे। इनमें प्रमुख रूप से मनीष राय, हिमांशु पटेल, जाफर मकी, राजेश मोरी, करुणा पांडेय, पंकज सिंह, संतोष पटेल, विजय राय, अजय सिंह, प्रवीन पटेल, आनंद दुबे, मुशर्रफ सिंह, अखिलेश कुमार, रवि दुबे, मनीष राय, आशीष सिंह, स्वामी अवतार महाराज, विवेक सिंह, डॉ. खुशबू अग्रहरि समेत अन्य लोग शामिल थे।