चालिया महोत्सव में भक्ति और सम्मान का संगम, पत्रकार संघ व प्रेस क्लब अध्यक्ष का हुआ अभिनंदन

सिन्धी समाज वाराणसी द्वारा लक्सा स्थित झूलेलाल मंदिर प्रांगण में चालिया महोत्सव बड़े ही धूमधाम एवं धार्मिक उत्साह के साथ मनाया गया। महोत्सव के अवसर पर काशी पत्रकार संघ के अध्यक्ष अरुण मिश्रा तथा वाराणसी प्रेस क्लब के अध्यक्ष चन्दन रुपानी का समाज की ओर से विशेष रूप से सम्मान किया गया। सम्मान समारोह में समाज के वरिष्ठजन एवं गणमान्य सदस्यों में दिलीप तुलसियानी, त्रिलोकी रुपानी, चन्द पंजवानी, ललित शर्राफ, अशोक रुपानी, जय लालवानी सहित बड़ी संख्या में समाजबंधु उपस्थित रहे।कार्यक्रम के अंतर्गत माता की चौकी का भव्य आयोजन किया गया, जिसमें सुप्रसिद्ध भजन गायिका ज्योति खत्री एवं उनकी टीम ने भजनों की प्रस्तुति से पूरे वातावरण को भक्तिमय बना दिया।

उनके सुमधुर भजनों से उपस्थित श्रद्धालु मंत्रमुग्ध होकर झूम उठे। इसके उपरांत पंडित अनिल शर्मा द्वारा साईं झूलेलाल की भव्य आरती संपन्न कराई गई, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लेकर आशीर्वाद प्राप्त किया।चालिया महोत्सव में प्रसाद सेवा का भी विशेष आयोजन किया गया, जिसमें सभी श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण कर धर्मलाभ उठाया। महोत्सव की सफलता में समाज के प्रमुख सेवाधारी सुशीला खत्री, सतीश छाबड़ा, शशि छाबड़ा, गोपाल सचदेवा सहित अनेक सेवाभावी कार्यकर्ताओं का सराहनीय योगदान रहा।इस प्रकार पूरे दिन झूलेलाल मंदिर परिसर भक्ति, श्रद्धा और समाजिक एकता के अद्भुत संगम का साक्षी बना।


Post a Comment

Previous Post Next Post