काशी में रविवार से शुरू होगा सोरहिया मेला, महालक्ष्मी मंदिर में तैयारियाँ पूरी

काशी का प्रसिद्ध सोरहिया मेला रविवार से प्रारंभ होगा। मेले की तैयारियों को लेकर श्रद्धालुओं और स्थानीय लोगों में खासा उत्साह है।लक्सा स्थित लक्ष्मी कुंड महालक्ष्मी मंदिर में इस अवसर पर विशेष पूजन-अर्चन की तैयारियाँ जोरों पर चल रही हैं। मंदिर परिसर को सजाया जा रहा है और श्रद्धालुओं की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए सफाई, प्रकाश व सुरक्षा व्यवस्था को अंतिम रूप दिया जा रहा है।सोरहिया मेले में महालक्ष्मी माता को 16 गांठों वाले धागे अर्पित करने की विशेष परंपरा है। मान्यता है कि यह धागा माता लक्ष्मी को अर्पित करने से घर-परिवार में सुख-समृद्धि आती है और दरिद्रता दूर होती है। 

प्रत्येक गांठ जीवन के एक विशेष पक्ष जैसे – सुख, संपत्ति, संतान, आयु, स्वास्थ्य, ऐश्वर्य, शांति, सौभाग्य आदि का प्रतीक मानी जाती है।श्रद्धालु इस धागे को पूजा के बाद अपने घर ले जाकर सुरक्षित रखते हैं, जिसे लक्ष्मी कृपा का प्रतीक माना जाता है।सोरहिया मेले में हर साल हजारों श्रद्धालु शामिल होते हैं। धार्मिक अनुष्ठानों के साथ ही लोक सांस्कृतिक कार्यक्रम भी मेले का आकर्षण रहते हैं। यह मेला न केवल आस्था बल्कि काशी की पुरातन परंपराओं और लोक संस्कृति का जीवंत प्रतीक है।

Post a Comment

Previous Post Next Post