वाराणसी में पीएम आवास योजना के तहत 642 दावेदारों के बीच लॉटरी से 82 आवासों का पारदर्शी आवंटन

वाराणसी विकास प्राधिकरण ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत एक और महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है। प्राधिकरण द्वारा हरहुआ और कुरहुआ स्थित परियोजनाओं के कुल 82 आवासों का आवंटन किया गया। यह आवंटन गिरिजा देवी सांस्कृतिक संकुल, चौकाघाट में आयोजित लॉटरी प्रक्रिया के माध्यम से संपन्न हुआ। लॉटरी में कुल 642 पात्र लाभार्थियों के बीच पारदर्शी तरीके से चयन किया गया। पूरी कार्यवाही लाभार्थियों की प्रत्यक्ष उपस्थिति में कराई गई, जिससे पूरी प्रक्रिया की निष्पक्षता और पारदर्शिता सुनिश्चित रही।इस अवसर पर वाराणसी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष पुलकित गर्ग, अपर जिलाधिकारी (वित्त/राजस्व) वंदिता श्रीवास्तव, सचिव डॉ. वेद प्रकाश मिश्रा, परियोजना अधिकारी (डूडा) निधि वाजपेयी, प्रभारी अधिकारी संपत्ति आनंद प्रकाश तिवारी, सहायक संपत्ति अधिकारी रमेश दुबे सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित रहे। 

अधिकारियों की उपस्थिति में लॉटरी के सभी चरण खुले मंच पर सम्पन्न हुए और चयनित लाभार्थियों के नाम घोषित किए गए।प्रधानमंत्री आवास योजना का उद्देश्य पात्र परिवारों को सुरक्षित, किफायती और स्थायी आवास उपलब्ध कराना है। वाराणसी विकास प्राधिकरण द्वारा किया गया यह आवंटन न केवल जरूरतमंदों को अपना घर उपलब्ध कराने की दिशा में एक अहम कदम है, बल्कि यह शासन की “सबके लिए आवास” की प्रतिबद्धता को भी सशक्त करता है। चयनित लाभार्थियों को अब दस्तावेज़ सत्यापन और अन्य औपचारिकताओं के बाद आवंटन-पत्र एवं कब्ज़ा प्रदान किया जाएगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post