काशी हिंदू विश्वविद्यालय के कला संकाय में अखिल भारतीय विद्यार्थी समाज परिषद की ओर से हेल्प डेस्क लगाया गया। इस हेल्प डेस्क पर अंडरग्रेजुएट और पोस्टग्रेजुएट छात्रों को डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन से लेकर अन्य शैक्षणिक प्रक्रियाओं की जानकारी दी गई।विद्यार्थी परिषद के इकाई अध्यक्ष प्रशांत राय ने बताया कि 28 अगस्त से कैंपस में फिजिकल डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन की प्रक्रिया चल रही है।
इसी क्रम में कला संकाय, सोशल साइंस, कॉमर्स, साइंस, और एमएमवी सहित विभिन्न फैकल्टी में ABVP द्वारा हेल्प डेस्क लगाकर नए छात्रों को मार्गदर्शन दिया जा रहा है।उन्होंने कहा कि अब तक केवल कला संकाय में ही 2000 से अधिक विद्यार्थी इस हेल्प डेस्क पर आकर लाभ ले चुके हैं। यहां छात्रों के साथ-साथ अभिभावकों की समस्याओं का भी समाधान किया जा रहा है।
Tags
Trending