वाराणसी के राजातालाब तहसील परिसर में अधिवक्ताओं का विरोध प्रदर्शन देखने को मिला। अधिवक्ताओं ने पुलिस की कार्रवाई के खिलाफ नारेबाजी करते हुए एकजुटता दिखाई। उनका आरोप था कि हाल ही में कचहरी में हुए विवाद को लेकर पुलिस ने बिना ठोस सबूत के मुकदमा दर्ज किया है, जिससे अधिवक्ता समाज में आक्रोश व्याप्त है।अधिवक्ताओं ने नारे लगाये "अधिवक्ता एकता जिंदाबाद", "पुलिस प्रशासन हाय-हाय", और "मनगढ़ंत मुकदमा वापस लो"।तहसील बार एसोसिएशन की बैठक में अधिवक्ताओं ने इस कार्रवाई की कड़ी निंदा की।
बैठक में पारित प्रस्ताव में कहा गया कि पुलिस द्वारा दर्ज किया गया मुकदमा पूरी तरह निराधार है और इसे वकीलों की छवि खराब करने की कोशिश माना जा रहा है। अधिवक्ताओं ने यह भी आरोप लगाया कि एडीसीपी नीतू ने हाल ही में अधिवक्ताओं के साथ अमर्यादित भाषा का प्रयोग किया और गाली-गलौज की, जिससे वकील समाज आहत हुआ है।विरोध प्रदर्शन के दौरान अधिवक्ताओं ने न्यायिक कार्य से विरक्ति का निर्णय लिया और चेतावनी दी कि यदि यह मुकदमा वापस नहीं लिया गया तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि न्याय नहीं मिलने पर यह आंदोलन तहसील से प्रदेश स्तर तक फैल सकता है।
