चंदौली पुलिस ने जिम संचालक अरविंद यादव हत्याकांड का पर्दाफाश करते हुए दो इनामी बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। स्वाट टीम और मुगलसराय कोतवाली पुलिस ने जीटीआर ब्रिज के पास से रोशन यादव और रोहित यादव को पकड़ा। दोनों पर 50-50 हजार रुपये का इनाम घोषित था।एसपी आदित्य लांग्हे ने बताया कि आरोपियों के पास से 7 अवैध पिस्टल बरामद की गई हैं। गौरतलब है कि 21 जुलाई को धरना गांव में बाइक सवार बदमाशों ने अरविंद यादव उर्फ बिंदू यादव को गोली मार दी थी।
उन्हें वाराणसी ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई।पूछताछ में रोहित यादव ने खुलासा किया कि बृजेश उर्फ बाबा यादव के कहने पर उसने और रोशन यादव ने वारदात को अंजाम दिया। इस दौरान कल्लू यादव, काजू यादव समेत अन्य साथी भी मौके पर मौजूद थे। हत्या के बाद सभी फरार हो गए थे।पकड़े गए आरोपियों ने यह भी स्वीकार किया कि उनकी कई लोगों से दुश्मनी है और वे हमेशा पिस्टल रखते हैं। साथ ही वे अवैध हथियारों की खरीद-फरोख्त में भी शामिल हैं।