मिर्जापुर पुलिस ने अवैध हथियारों की तस्करी करने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ किया है। कटरा कोतवाली, एसओजी और सर्विलांस टीम की संयुक्त कार्रवाई में 6 तस्करों को गिरफ्तार किया गया।सूचना मिलने पर पुलिस ने लोहदी कला स्थित ग्यारह तख्वा नदी के पुलिया के पास से दो आरोपियों को पकड़ा। उनकी निशानदेही पर चार और तस्करों को दबोच लिया गया। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान संदीप, अरविंद बिंद, देव प्रकाश उर्फ आशीष बिंद, आशीष कुमार बिंद, प्रदीप उर्फ खेसारी और सूरज बिंद के रूप में हुई है।
पुलिस के अनुसार, आरोपी बिहार के मुंगेर से पिस्तौल और तमंचे मंगवाकर यूपी में ऊंचे दामों पर बेचते थे। उनके पास से 3 पिस्टल (32 बोर), 3 तमंचे (315 बोर), 1 तमंचा (12 बोर), 9 जिंदा कारतूस, 3 मैग्जीन और 6 मोबाइल फोन बरामद हुए हैं।एसपी सोमेन बर्मा ने बताया कि सभी आरोपियों पर आयुध अधिनियम के तहत केस दर्ज कर जेल भेज दिया गया है। साथ ही, अवैध हथियार तस्करों के खिलाफ अभियान आगे भी जारी रहेगा।