प्रयागराज में मंगलवार देर रात नूरुल्ला रोड स्थित एक जूते की दुकान में अचानक आग लग गई। रात करीब 12 बजे हजमा शूज से धुआं उठता देख लोगों ने शोर मचाया। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया और वहां अफरातफरी मच गई।लपटें इतनी तेज थीं कि पास खड़ी बाइकों तक आग पहुंच गई। स्थानीय लोगों ने पानी डालकर आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन कामयाब नहीं हो सके। सूचना पर फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
इस दौरान सड़क पर जाम लग गया और आसपास के दुकानदारों में दहशत फैल गई कि कहीं उनकी दुकानें भी आग की चपेट में न आ जाएं। हादसे में लगभग 7 लाख रुपये का नुकसान होने का अनुमान है।
Tags
Trending