बनारस रेल इंजन कारखाना, यानी बरेका के सूर्य सरोवर प्रांगण में जीवित्पुत्रिका पूजनोत्सव बड़े हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ।संतान की लंबी आयु, स्वास्थ्य और सुख-समृद्धि की कामना के लिए माताओं ने पारंपरिक श्रद्धा और उत्साह के साथ व्रत रखकर पूजन-अर्चन कियामुख्य अतिथि प्रमुख मुख्य विद्युत इंजीनियर एस.के. श्रीवास्तव और विशिष्ट अतिथि प्रमुख मुख्य यांत्रिक इंजीनियर एवं समिति अध्यक्ष रामजन्म चौबे ने विधिविधान के साथ पूजनोत्सव का शुभारंभ किया।
आकर्षक सजावट, सुव्यवस्थित व्यवस्था और भक्ति माहौल ने पूरे परिसर को आध्यात्मिक ऊर्जा से सराबोर कर दिया।इस मौके पर आयोजित सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में बरेका कर्मचारियों और आसपास के गाँवों के पाँच सौ से अधिक बच्चों ने हिस्सा लिया। विजेताओं को स्मृति-चिन्ह और मेडल देकर सम्मानित किया गया।
भोजपुरी लोकगायिका सुमन अग्रहरी और उनकी टीम की भक्ति प्रस्तुतियों ने श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।पूरे आयोजन में बरेका के वरिष्ठ अधिकारी, समिति के पदाधिकारी, कर्मचारी और बड़ी संख्या में माताएँ-बहनें मौजूद रहीं।