सामने घाट ट्रॉमा सेंटर मार्ग पर दो महीने से फटा पाइप, सड़क जर्जर – कार्रवाई के अभाव में नागरिक ने उठाया कदम

सामने घाट ट्रॉमा सेंटर से मुख्य मार्ग पर बीते लगभग दो महीनों से जलकल विभाग की सप्लाई पाइपलाइन फटी हुई है। लगातार पानी बहने से मुख्य मार्ग बुरी तरह जर्जर हो चुका है। स्थानीय लोगों ने कई बार मुख्यमंत्री पोर्टल और उच्च अधिकारियों से शिकायत दर्ज कराई, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई।

आज अमन यादव, महानगर अध्यक्ष बाबा साहेब अंबेडकर वाहिनी, ने स्वयं फावड़ा लेकर क्षतिग्रस्त पाइप के पास खुदाई की और पानी की निकासी का अस्थायी इंतज़ाम किया, ताकि पानी सड़क पर न फैले और मार्ग पूरी तरह खराब न हो।अमन यादव ने चेतावनी दी है कि यदि जलकल विभाग शीघ्र ही इस समस्या का स्थायी समाधान नहीं करता है, तो वे और स्थानीय लोग इसी स्थान पर धरना-प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होंगे।



Post a Comment

Previous Post Next Post