चेतगंज स्थित हथुआ मार्केट पंडाल प्रांगण में प्रिमियर बॉयज़ क्लब इस बार नवरात्रि महोत्सव को खास अंदाज़ में मना रहा है। इस वर्ष की थीम है — “चामुंडेश्वरी मंदिर, मैसूर”।पूरा पंडाल परिसर दक्षिण भारत के इस 1000 साल पुराने मंदिर की प्रतिकृति के रूप में सजाया जा रहा है, जिससे श्रद्धालुओं को वाराणसी में ही इस आस्था-स्थली का अनुभव होगा।
संस्था का कहना है कि यह आयोजन धार्मिक श्रद्धा के साथ-साथ सांस्कृतिक एकता और सामाजिक सौहार्द्र को भी मजबूत करेगा।क्लब के पदाधिकारियों ने बताया कि काशीवासियों और श्रद्धालुओं की प्रबल इच्छा थी कि इस बार चामुंडेश्वरी मंदिर की प्रतिकृति को नवरात्रि पंडाल के रूप में प्रस्तुत किया जाए। इसी जनभावना और आशीर्वाद के अनुरूप इस थीम को चुना गया है।
Tags
Trending