आराजी लाइन विकासखंड के काशीपुर स्थित 33/11 केवी विद्युत उपकेंद्र को रोहनिया विधायक डॉ. सुनील पटेल ने क्षमता वृद्धि के तहत 10 एमवीए ट्रांसफार्मर का शुभारंभ किया। करीब 50 लाख रुपये की लागत से लगाए गए इस ट्रांसफार्मर से अब क्षेत्र के लगभग 20 गांवों के करीब 6000 उपभोक्ताओं को बेहतर विद्युत आपूर्ति मिलेगी।इस अवसर पर अधिशासी अभियंता बरईपुर मनीष झा ने बताया कि पहले यहां 5 एमवीए क्षमता का ट्रांसफार्मर लगा हुआ था, लेकिन बढ़ती बिजली की मांग को देखते हुए इसे 10 एमवीए से प्रतिस्थापित किया गया है।
इससे काशीपुर, देल्हना, पंडितपुर, भदरासी, रामपुर, रमसीपुर, जगरदेवपुर, बैरवन, कर्नाडाड़ी, देउरा, निदुउरा, घमहापुर, भदवर समेत 20 गांवों के उपभोक्ता लाभान्वित होंगे।कार्यक्रम में एसडीओ मुकेश यादव, क्षेत्रीय अध्यक्ष डॉ. नरेंद्र पटेल, अवर अभियंता नारायण सिंह, सीनियर इंजीनियर प्रवीण कुमार सिंह, जिला उपाध्यक्ष प्रांजल सिंह, जिला महासचिव राजकुमार वर्मा सहित कई जनप्रतिनिधि और स्थानीय लोग मौजूद रहे।