अहरौरा पुलिस ने ₹25,000 के इनामी गैंगेस्टर को दबोचा

मीरजापुर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। जिले में अपराध और इनामी अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत अहरौरा थाना पुलिस ने ₹25,000 के इनामी वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया है।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर  प्रभारी निरीक्षक अजय सेठ अपनी टीम के साथ गश्त पर थे। इस दौरान मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने ग्राम सेमरा नहर चौराहे के पास से चन्दन कुमार सिंह उम्र 32 वर्ष पुत्र अमरनाथ सिंह, निवासी सिरसी, थाना चुनार को गिरफ्तार किया।चन्दन पर थाना अहरौरा में गैंगेस्टर एक्ट के तहत मु.अ.सं. 196/2025 धारा 3(1) उ.प्र. गैंगेस्टर अधिनियम में मुकदमा दर्ज है।

इसके अलावा उसके खिलाफ मु.अ.सं. 212/2024 समेत कई आपराधिक मामले भी दर्ज हैं।गिरफ्तार अभियुक्त को पुलिस ने विधिक कार्रवाई पूरी कर न्यायालय के समक्ष पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। 

Ktv News Varanasi

Greeting from KTV Channel, Varanasi Leading News and Social content Provider

Post a Comment

Previous Post Next Post