रोहनिया में दर्दनाक सड़क हादसा: ट्रक से कुचलकर वृद्ध महिला की मौत

नकाइन गांव के प्राथमिक विद्यालय के पास सुबह लगभग 10 बजे एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें पहाड़ी दीर्घा हरिजन बस्ती निवासी चमेली देवी 80 की मौत हो गई। चमेली देवी अपने नाती के साथ बाइक पर मिसिरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दवा लेने जा रही थीं, तभी उनकी बाइक और एक सीमेंट लदे ट्रक की आपसी भिड़ंत हो गई।घटना के अनुसार, दफ्फलपुर की तरफ से बीएलडब्लू की ओर जा रहे सीमेंट लदे ट्रक ने ओवरटेक के दौरान बाइक के समीप से गुज़रते हुए जगह कम छोड़ दी, जिससे बाइक असंतुलित होकर गिर पड़ी। गिरने के बाद चमेली देवी ट्रक के पिछले पहिये के नीचे दब गईं और घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई। साथी नाती और परिजन मौके पर मौजूद रहे; परिजनों की चीख-पुकार और रो-रोकर बुरा हाल था।हादसे के तुरंत बाद ट्रक वहीं छोड़कर ड्राइवर फरार हो गया। 

घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीण मौके पर इकट्ठा हो गए और आक्रोशित ग्रामीणों ने ट्रक मालिक को बुलाने तथा मुआवजे समेत अन्य माँगों को लेकर हंगामा किया। ग्रामीणों का आरोप है कि ओवरटेक के समय ट्रक चालक ने सावधानी नहीं बरती और तेज़ गति के कारण यह भीषण हादसा हुआ।रोहनिया पुलिस ने मौके पर पहुँचकर हालात को संभाला और काफी समझाने के बाद शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने बताया कि मामले की प्राथमिकी व छानबीन की जा रही है तथा फरार ड्राइवर की तलाश जारी है। स्थानीय लोगों ने तत्काल मुआवजे और चालक ट्रक मालिक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की माँग उठाई है।मृतका के परिवारिक हालात का ज़िक्र करते हुए यह बताया गया कि चमेली देवी के दो पुत्रियाँ हैं तथा कोई पुत्र नहीं है। हादसे के बाद परिवार और पूरे गांव में शोक की लहर है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कानूनी कार्रवाई और मुआवजे पर फैसला होने की संभावना है।घटना स्थान पर मौजूद ग्रामीण और परिजन पुलिस से त्वरित अनुग्रह और न्याय की मांग की। रोहनिया पुलिस ने आश्वासन दिया है कि प्राथमिकी दर्ज कर, गवाहों के बयान लेकर तथा आसपास के सीसीटीवी फुटेज आदि की जाँच कर मामले की पूरी जाँच की जाएगी।


Post a Comment

Previous Post Next Post