बनारस रेल इंजन कारखाना (बरेका) में आज भावनाओं से भरा एक विशेष समारोह आयोजित हुआ। प्रशासन भवन के कीर्ति कक्ष में बरेका परिवार ने दो अधिकारियों और आठ कर्मचारियों को सेवानिवृत्ति पर सम्मानपूर्वक विदा किया।
सेवानिवृत्त होने वालों में वरिष्ठ खेल अधिकारी बहादुर प्रसाद, सहायक नर्सिंग अधिकारी गीता कुमारी चौधरी, कार्यालय अधीक्षक रामायण सिंह और संवर्धन तमांग, सीनियर सेक्शन इंजीनियर प्रेम कुमार सिंह, लेखा सहायक संजय कुमार तिवारी, वरिष्ठ तकनीशियन संजय कुमार मिश्रा, टेक्नीशियन (मोटर ड्राइवर) विश्वनाथ सरदार, हेड कांस्टेबल संग्राम और फील्डमैन जवाहिर शामिल रहे।
प्रमुख मुख्य कार्मिक अधिकारी जनार्दन सिंह ने कहा कि ये सभी अधिकारी और कर्मचारी बरेका की अमूल्य धरोहर रहे हैं। उनकी निष्ठा और ईमानदारी ने संस्था को नई दिशा दी है। उप मुख्य कार्मिक अधिकारी समीर पाल ने कहा कि उनका योगदान बरेका परिवार के लिए सदैव प्रेरणादायक रहेगा। जन संपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने स्वस्थ जीवन और योग को अपनाने की प्रेरणा दी। कर्मचारी परिषद के सदस्य नवीन सिन्हा ने शुभकामनाएँ दीं।
वहीं, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया और बैंक ऑफ बड़ौदा के प्रतिनिधियों ने सेवानिवृत्त कर्मचारियों को स्मृति-चिह्न भेंट कर पेंशन और वित्तीय प्रबंधन से जुड़ी जानकारी दी। कार्यक्रम का संचालन और धन्यवाद ज्ञापन वरिष्ठ कार्मिक अधिकारी राजकुमार गुप्ता ने किया। अंत में पूरे बरेका परिवार ने सभी सेवानिवृत्तजनों को भावभीनी विदाई देते हुए उनके स्वस्थ और सुखमय भविष्य की कामना की ।